"Duaayen bahut see dee.n sabane magar
asar hone main hi zamaane lage."

Wednesday, September 15, 2010

Anaarhi log jo hote hain

ये बंद होते दरवाज़े सब- इक यही इशारा करते हैं
बस्ती में वीराना-ए-हस्ती है - कहीं और बसारा करते हैं

दर्द मिला न टीस उठी न दिल को ही कोई घाव लगा,
इक बार में हासिल कुछ न हुआ - ये सफ़र दोबारा करतें हैं.

छोड़ दे  इस महफ़िल को अब- इतना भी इसपे भरम न रख,
कदर दान ये यार नहीं - ना ही मान तुम्हारा करते हैं.

समझ के आब-ए-गुनाह जिसे - हम छोड़ आए मयखानें में,
पी पी के उसे सब काफिर यार- सेहत दो चारा करते हैं.

इस दैर-औ-हरम में घूंम के - अब तक जन्म गंवा दिया,
मैकदे में जाके शेख जी चलो बाकी गुजारा करते हैं.

तकदीर के टूटे बरतन में - जो डालूं सो बह जाता है,
देख तारों की ओर हम - क्या रोज़ निहार करते हैं.

ए कायनात के रहनुमां - तेरी फिरका परस्ती ज़ाहिर है,
तू उनको ही सब देता है - जो पाप हज़ारा करते हैं.

दुनियां में ग़ौर से देखें तो - मन मौज जुगाड़ी करता है,
"आनाड़ी" लोग जो होते हैं - मन मार गुज़ारा करते हैं.

"अनाड़ी"

No comments:

Post a Comment