"Duaayen bahut see dee.n sabane magar
asar hone main hi zamaane lage."

Wednesday, June 16, 2010

JA PATA LAGA KIMAT KA

ये ऊँची ऊँची बातें , ढोल ये दरिया दिली का ,
आदमी को कुछ न समझना , फलसफा हर आदमी का ,

तू क्या है बतला जरा , मैं कौन हूँ समझा दूंगा ,
आदमी आदमी अलग अलग , अलग पैमाना मापने का.

तन का उजला दिखता सबको , मन की मैल कोई न देखे ,
हर चीज यहाँ पे बिकती यार , जा पता लगा कीमत का ,

उल्टी बात कबीर की ये दुनिया न मानी ,
ले "अनाढ़ी" अब सुन तू , ये दोहा असली का ,

भला न dhudhan मैं चला , जग भलों से खली होई ,
जब मुह खोलूं तो कहूँ , मुझ से भला न कोई .

No comments:

Post a Comment