"Duaayen bahut see dee.n sabane magar
asar hone main hi zamaane lage."

Wednesday, June 16, 2010

Main to talabgaar tha

न मै ही किसी के आया कभी , न कोई काम मेरे
ख़त्म जिन्दगी के हो गए , य़ू ही रिश्ते तमाम मेरे

यादों में जिनको रक्खा है फूलों सा सहेज कर ,
फिर से उन्हें मिला दे मुझे , वो पुराने यार मेरे .

इस जिन्दगी में हो गए हैं मुझसे कई गुनाह ,
कुछ थी मेरी मजबूरियां , और कुछ अरमान थे मेरे ,

अब रहम कर तू इतना , है कलम में तेरी ताकत ,
इक नई तकदीर लिख दे , कर माफ़ गुनाह मेरे ,

रातों में जग जग के जिन सपनों को देखा ,
अब उनको हकीकत कर दे , रह हए जो ख़ाब मेरे .

मैं तो तलबगार था न रख सका हिसाब ,
क्या उसके हिस्से आया और क्या आया हिस्से मेरे ,

न मै ही किसी के आया कभी , न कोई काम मेरे
ख़त्म जिन्दगी के हो गए , य़ू ही रिश्ते तमाम मेरे

No comments:

Post a Comment